27 November 2025

देवभूमि सीएससी सेंटर सील, निरीक्षण में मिली गंभीर अनियमितताएं

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के सख्त निर्देश पर जिले भर में कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत सहारनपुर रोड माजरा स्थित देवभूमि सीएससी सेंटर को सील कर दिया गया।

निरीक्षण में खुली पोल

उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी और तहसीलदार सदर सुरेंद्र देव के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने केंद्र पर गहन जांच की। इस दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं।

चुनाव से जुड़े दस्तावेज बरामद

केंद्र पर निर्वाचन संबंधी संवेदनशील दस्तावेज मिले, लेकिन संचालक अब्दुल वसीम और आसिफ इनके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

रेट लिस्ट-पंजिका गायब, नियमों की धज्जियां

  • सेवा शुल्क की रेट लिस्ट कहीं नहीं लगी थी
  • प्रमाण-पत्र जारी करने की पंजिका का कोई रिकॉर्ड नहीं
  • लेन-देन और अभिलेखों में भारी अनियमितता

संचालक के नाम से था केंद्र

सीएससी आईडी 275623770017 अब्दुल वसीम के नाम से रजिस्टर्ड यह केंद्र था। प्रशासन ने इसे तत्काल प्रभाव से सील करते हुए ताला जड़ दिया।

अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा संचालन

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगले आदेश तक इस केंद्र का कोई भी संचालन नहीं होगा। उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क वसूली और पारदर्शिता की कमी के आरोप भी जांच के दायरे में हैं।

जिलाधिकारी का सख्त संदेश

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, “जनसेवा केंद्रों पर किसी भी तरह की अनियमितता या उपभोक्ता शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि है। पूरे जिले में यह अभियान लगातार चलेगा और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, ताला लगेगा।

You may have missed