कोटद्वार : कलालघाटी में एक कुत्ते ने आठ लोगों को काटा है। वहीं आसपास के क्षेत्रों में भी कुत्तों ने छह लोगों को काटा है। इस दौरान बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पीड़ितों की लाइन लगी रही। दूसरी तरफ पागल हो चुके एक कुत्ते को भीड़ ने डंडों से मार डाला। कल मंगलवार को भाबर में कलालघाटी के उदयरामपुर क्षेत्र में एक कुत्ते आठ राहगीरों को काटा। लोगों का कहना था कि पागल हो चुके कुत्ते ने आठ लोगों को काटा। इसके अलावा आसपास अन्य जगहों पर लावारिस कुत्तों ने कई राहगीरों को काटकर घायल कर दिया।

More Stories
सीएम धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण शुरू
भालू से जान बचा कर भागने में चोटिल हुई छात्रा