गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते जंगली जानवरओं के आंतक को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रों को खोलने तथा बंद करने के समय में परिवर्तन किया है।
जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आदेश जारी किया है कि जनपद के अंतर्गत संचालित सभी राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से सांय तीन बजे तक तथा आंगनवाडी केंद्रों का संचालन 10 बजे से एक बजे तक किया जाएगा।


More Stories
सचिवालय एथलेटिक्स क्लब का अष्टम वार्षिक एथलीट मीट का आयोजन
राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाए रखने के लिए कर रही है निरंतर कार्य – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रासायनिक उर्वरकों का बढ़ता जाल : क्या अब बड़े सुधारों का समय आ गया है ?