नोएडा ( गौरव गोदियाल)। नोएडा स्टेडियम में चले रहे 15वें महाकौथिग मेले के छठवें दिन सुबह का सत्र सुपर मॉम के नाम रहा। बुधवार सुबह छठवें दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण रंजन डीसीपी ट्रैफिक, नोएडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद विधिवत रूप से सुबह के सत्र के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने महाकौथिक के शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे नोएडा में महाकौथिक के मंच पर जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है । उन्होंने उत्तराखंडी खान-पान एवं परिधानों की दिल खोलकर प्रशंसा की ।
बुधवार सुबह मुख्य रूप से उतराखंडी सुपर मॉम प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे 16 सुपर मॉम ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता मे मुख्य जज की भूमिका में लोक गायिका स्वर कोलिला कल्पना चौहान, उत्तराखंडी अभिनेत्री मनीषा मलकोटी, उत्तराखंडी संगीत निर्देशक राकेश गुसाईं रहे । 3 राउंड तक चली प्रतियोगिता में जजों ने प्रतिभागियों से मंच पर परिचय, लोक नृत्य तथा उत्तराखंड से संबंधित खानपान, वस्त्र, आभूषण, बोली भाषा एवं उनके सामाजिक योगदान को लेकर प्रश्न उत्तर किए । सुपर मॉम प्रतियोगिता की विजेता दिल्ली बुराड़ी की पूनम तोमर बनी, जबकि दूसरे स्थान पर नोएडा सेक्टर -22 की सुनीता नयाल, तथा तीसरा स्थान ममता गुसाईं सुपरटेक नोएडा ने हासिल किया । इसके साथ ही विशेष पुरस्कार मे बिगरेली बांद का पुरस्कार रेनु उनियाल, इंद्रापुरम को मिला तथा लंबी धौंपेली का पुरस्कार कविता भाकुनी, मयूर विहार फेस-3 को दिया गया।
शाम के सत्र का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों की प्रस्तुति रहेगी। इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही ।

More Stories
उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक में 11 महत्वपूर्ण फैसले, जानिए सभी विस्तार से..
उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश 2026 का कैलेंडर जारी, जानिए नए साल में कितनी छुट्टियां..
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त