27 December 2025

औली घुमने आए छात्रों का वाहन पलटा, सभी सुरक्षित

गोपेश्वर (चमोली)। देहरादून से औली घूमने आए छात्रों को वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे वाहन चालक को हल्की चोटें आई है। जबकि अन्य छात्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं। शनिवार की सुबह मंडुवाला देहरादून के छात्र औली घूमने के बाद वापस लौट रहे थे तो अचानक उनका वाहन अनिमठ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन में 6 छात्र सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ कोतवाली से पुलिस टीम व आर्मी जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को आवश्यक प्राथमिक उपचार दिया। वाहन के पलटने से वाहन चालक को हल्की चोंटे आई है जबकि अन्य सभी छात्र सुरक्षित बताए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि सभी छात्र देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट में बीबीए के छात्र हैं तथा औली घुमने आए थे। छात्रों को वापस भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है।

वाहन में चालक सागर, पुत्र सोहन सिंह, निवासी बनबसा, जनपद चंपावत (20), गौरव, पुत्र दीपक सिंह, निवासी टनकपुर, जनपद चंपावत (19), शशांक भट्ट, पुत्र महेश भट्ट, निवासी धारचूला(19), अभिषेक केशरवानी, पुत्र रमेश चंद्र, निवासी सूरवाल, थाना राजापुर, जिला चित्रकूट (19), शिवम, पुत्र सर्वेश चंद्र, निवासी सूरवाल, थाना राजापुर, जिला चित्रकूट (19) व दक्ष, पुत्र रमेश कुमार, निवासी टनकपुर (19) शामिल थे।