18 January 2026

वन भूमि सर्वे के विरोध में हाइवे और रेल मार्ग जाम, पुलिस पर पथराव, कई घायल, कई घंटे तक खड़ी रही श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

ऋषिकेश/हरिद्वार। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के विरोध में रविवार को उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार हाइवे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। पुलिस द्वारा भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। पथराव में रेलवे की परिसंपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा।

रविवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मनसा देवी फाटक पर एकत्र हुए और हरिद्वार हाइवे के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। दोपहर 12:50 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर (राजस्थान) जाने वाली ट्रेन मनसा देवी फाटक से करीब 200 मीटर पहले ही रोकनी पड़ी। वहीं कोच्चिवली एक्सप्रेस को भी वीरभद्र स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इसके कारण हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और आवाजाही बाधित रही।

काफी देर तक समझाने के बावजूद जब भीड़ नहीं हटी तो करीब चार बजे पुलिस ने लाठियां फटकारकर प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने बलपूर्वक ट्रैक खाली कराया और शाम करीब छह बजे रेल यातायात बहाल हुआ। श्रीगंगानगर एक्सप्रेस करीब छह घंटे तक खड़ी रही।

घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि रेलवे ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया

You may have missed