17 January 2026

अंकिता को न्याय दिलाने को कांग्रेसियों ने जलाए दीये

गोपेश्वर (चमोली)। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने दीये जलाकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर वीआईपी के नाम गर्मायी सियासत के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर में अंकिता के नाम दीये जलाकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं का कहना था कि इस हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा स्वयं भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने किया है। इसलिए अब अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय मिलने तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर अंकिता को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि भी दी गई।

इस अवसर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंश कुमार डिमरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोडिया, मुकुल बिष्ट, ब्लाक  उपाध्यक्ष मोहन नेगी पहाड़ी, किशन बर्त्वाल, महिला जनवादी संगठन की नेत्री गीता बिष्ट, सीपीएम के गजेन्द्र बिष्ट, अनुराग भंडारी, स्नेहा, गणेश बड़वाल, अक्षत पंवार आदि शामिल रहे।

You may have missed