वीआईपी पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन रहेगा जारी
गैरसैण(चमोली)। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी की भूमिका का खुलासा करने की मांग को लेकर गैरसैण में कांग्रेस ने नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ सरकार का पुतला फूंका। गैरसैण रामलीला मैदान से शुरू हुए जलूस प्रदर्शन के बीच कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का पुतला बनाकर मुख्य बाजार के चौराहे पर पुतला दहन किया।
इस दौरान मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार वीआईपी के नाम उजागर करने को लेकर लोग प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसके बावजूद सरकार वीआईपी को बचाते आ रही है। अब जबकि वीआईपी का नाम सामने आया है तो सरकार मामले पर कार्रवाई करने से हिचक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नेताओं को बचाने के प्रयासों में जुटी हुई है। प्रदेश की जनता को अब सरकार से अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में न्याय मिलने की उम्मीद नहीं रही है। ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय मिलने तक कांग्रेस अपना आंदोलन लगातार जारी रखेगी। यदि सरकार जल्द वीआईपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन और उग्र होंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
नगराध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिला तो आने वाले समय में गैरसैण में किसी भी सरकार के मंत्री को नहीं घुसने दिया जाएगा और उनका विरोध किया जाएगा। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमति बिष्ट, हरेंद्र सिंह कंडारी, जगदीश ढौंडियाल, कुंवर रावत, सरोज शाह, गोविन्द सिंह, उमा देवी, दीवानी राम, रूप लाल कोहली, खिमुली देवी, दीपा देवी, संजय कुमार, गौरव मोनू, पंकज रावत, मनमोहन सिंह, जयपाल सिंह, मेघा पंवार, रिया, पंकज पटवाल, कुंदन सिंह, विजय भंडारी, संजय सिंह, हरेंद्र सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश