जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ–औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के भीतर एक स्टोर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
आग पर काबू पाने के लिए आर्मी, आईटीबीपी और फायर सर्विस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 100 आर्मी जवान घटनास्थल पर तैनात हैं और आग को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश