17 January 2026

जोशीमठ आर्मी कैंप के स्टोर में लगी आग

जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ–औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के भीतर एक स्टोर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

आग पर काबू पाने के लिए आर्मी, आईटीबीपी और फायर सर्विस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 100 आर्मी जवान घटनास्थल पर तैनात हैं और आग को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, हालांकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

You may have missed