देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम की पहल पर आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दृष्टिगत वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सुविधाजनक बना दिया गया है। अब मतदाता केवल अपने गली, मोहल्ले अथवा क्षेत्र (एरिया) के नाम के आधार पर भी वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकेंगे।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 10 जनवरी तक बीएलओ आउटरीच अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज विवरणों का सत्यापन कर रहे हैं। इस दौरान यह सामने आया है कि कई मतदाताओं को अपने वर्ष 2003 के संबंधित पोलिंग बूथ की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।
मतदाताओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची को खोजने के लिए एक नया और सरल यूजर इंटरफेस उपलब्ध कराया गया है। पहले से उपलब्ध सुविधा के तहत मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, अपने नाम अथवा पिता/पति के नाम के आधार पर मतदाता क्रमांक और बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नए फीचर के माध्यम से अब गली, मोहल्ला एवं एरिया के नाम से भी मतदाता सूची में खोज करना संभव हो गया है।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं तथा सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ द्वारा हर मतदाता तक पहुंच, संवाद और समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश