18 January 2026

ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी दशोली ब्लॉक के लासी गांव में जल जीवन मिशन योजना

गोपेश्वर (चमोली)। दशोली ब्लॉक के लासी गांव में जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई है। ग्राम पंचायत लासी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके चलते ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं की गई। प्रथम चरण की एलटी लाइन व एचटी लाइन का अलाइमेंट तकनीकी दृष्टि से दोषपूर्ण होने के चलते उपभोक्ताओं को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोटर्ल तथा अन्य शिकायती मंचों पर भी की जाती रही।

लासी की प्रधान सुभागा देवी ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता को सौंपे पत्र में कहा है कि शिकायतों के बावजूद समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्यों की मजिस्ट्रेटी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर की ग्राम पंचायत की खुली बैठक में राजस्व ग्राम लस्यारी में भी प्राकृतिक स्रोत से जलापूर्ति बाधित होन की शिकायत सामने आई है। कहा कि लासी ग्राम पंचायत पेयजल योजना का रखरखाव व बिलिंग का कार्य जल निगम को सौंपे जाने की कवायद चल रही है। इसका विरोध करते हुए उनका कहना था कि तकनीकी गड़बडी व संसाधनों के अभाव के कारण उपभोक्ताओं को जलापूर्ति नहीं हो रही है। जल जीवन मिशन के एसएसएलटीआर/एलपीसीडी पानी की उपलब्धता को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय ने पूर्व में जन संवाद कार्यक्रम किया था। इसमें भी लोगों ने योजना को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होनें इस मामले में जलापूर्ति बहाल करने की मांग करते हुए स्थाई समाधान पर बल दिया है। ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।

 

You may have missed