गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में जाम हुई नालियों की सफाई व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के घिघंराण मोटर मार्ग पर फायर सर्विस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लंबे समय से बरसाती नाला जाम पड़ा हुआ था। पालिका द्वारा इसे एनएच की ओर से साफ किए जाने की बात की जा रही थी लेकिन काफी लंबे समय तक इस जाम नाली की सफाई न किए जाने से पानी सड़क पर बह रहा था। इसके चलते राहगिरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। राहगिरों की परेशानियों को देखते हुए पालिकाध्यक्ष संदीप रावत के निर्देश पर अधिशासीं अधिकारी अनिल पंत के नेतृत्व में जाम नाली को खोलने की कवायद शुरू करते हुए सफाई व्यवस्था शुरू कर दी है। इस नाली के खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश