चमोली। पुलिस द्वारा गैर-जमानती वारंटों एवं कुर्की वारंटों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कर्णप्रयाग द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के अंतर्गत फौजदारी वाद संख्या 41/25, धारा 138 एनआई एक्ट में वांछित अभियुक्त नरेन्द्र सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी गौणा, तहसील एवं जनपद चमोली (उम्र 29 वर्ष) को सर्विलांस की सटीक मदद से लोकेशन ट्रेस कर आज 03 जनवरी 2026 को उसके वर्तमान निवास स्थान नियर लॉ कॉलेज, गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला (एसओजी प्रभारी), अपर उपनिरीक्षक राजीव कुमार एवं हेड कांस्टेबल भगत लाल शामिल रहे।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश