17 January 2026

कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, एक घायल

पिथौरागढ़। जनपद के रनबिछुल क्षेत्र में एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिर जाने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक प्रेम उपराड़ी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन में कुल तीन व्यक्ति सवार थे। एक घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका था, जबकि दो अन्य व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
एसडीआरएफ टीम ने अत्यंत कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगभग 300 मीटर गहरी खाई से दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद टीम ने करीब 1.5 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी और नदी मार्ग से होते हुए शवों को सड़क तक पहुंचाया। तत्पश्चात शवों को स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया गया, जिन्हें 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
मृतकों का विवरण :
• हयात सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, आयु 38 वर्ष, निवासी ग्राम सात सीलिंग
• संजय कुमार पुत्र प्रेम राम, निवासी ग्राम पंडा

You may have missed