18 January 2026

जंगल में घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत

गौचर (चमोली)। चमोली के अंतर्गत रावलनगर (गौचर) क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जंगल में घास लेने गई 38 वर्षीय महिला की लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दुआ गांव निवासी किरण देवी, पत्नी प्रकाश सिंह, शनिवार सुबह घास लेने जंगल गई थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट गौचर से इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

अंधेरे और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ टीम ने महिला का शव गहरी खाई में बरामद किया। इसके बाद जवानों ने कड़ी मशक्कत और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शव को खाई से बाहर निकाला।

एसडीआरएफ टीम ने करीब तीन किलोमीटर के दुर्गम पैदल मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से शव को मुख्य सड़क तक पहुँचाया, जहां से उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

You may have missed