17 January 2026

अंकिता भंडारी के परिजनों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता श्री वीरेंद्र सिंह भंडारी एवं माता श्रीमती सोनी देवी ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य एवं भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।

मुख्यमंत्री ने स्व. अंकिता के माता-पिता को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

You may have missed