ज्योतिर्मठ। विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में एक बार फिर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। बीते दो दिनों से सुलग रही इस आग के कारण घाटी का बड़ा क्षेत्र घने धुएं की चपेट में आ गया है, जिससे पर्यावरण, जैव विविधता और वन्यजीवों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व लगी आग पूरी तरह शांत नहीं हो पाई थी और लंबे समय से वर्षा न होने के कारण आग दोबारा भड़क उठी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का भूगोल अत्यंत दुर्गम और पहाड़ियां खड़ी होने के कारण आग बुझाने के कार्य में वन विभाग की टीम को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शुष्क मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके।

More Stories
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों के साथ लगाई दौड़, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
पर्यटन विकास को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने कोलिढेक झील का किया निरीक्षण, नौकायन कर लिया विकास कार्यों का जायज़ा
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि