पोखरी (चमोली)। स्वास्थ्य सुविधाओं बदहाली और सड़क सुविधाओं के अभावों की बानगी देखनी हो तो चमोली जिले में देखी जा सकती है। जहां मौजूदा दौर में भी मरीजों को इलाज के लिए डंडी के सहारे उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। शुक्रवार को चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सेरा मालकोटी के कुंवर सिंह का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और सड़क के अभाव में गांव के लोगों ने डंडी के सहारे चार किमी पैदल चलकर बीमार को सड़क तक पहुंचाया। सेरा मालकोटी के प्रधान राजेश भंडारी ने कहा कि गांव के बुजुर्ग कुंवर सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। गांव में स्वास्थ्य सुविधा और सड़क के अभाव के कारण मजबूरन बीमार कुंवर सिंह को डंडी के सहारे गांव वाले चार किमी पैदल चलकर सड़क तक लाए। जहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने रोष व्यवक्त करते हुए कहा कि एक ओर सरकार गांव-गांव को सड़क सुविधाओं से जोड़ने के दावे करती है किंतु दस वर्षों से संघर्षरत उनके गांव के लोगों को मौजूदा समय तक सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है। ऐसी दशा में ग्रामीणों को समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।

More Stories
पर्यटन विकास को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने कोलिढेक झील का किया निरीक्षण, नौकायन कर लिया विकास कार्यों का जायज़ा
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट