ज्योतिर्मठ। धार्मिक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में बद्री-केदार मंदिर समिति (BKTC) द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। कपीरी पट्टी के किमोली गांव स्थित पौराणिक लक्ष्मी नारायण मंदिर में समिति की ओर से एक कुंतल एक किलो (101 किलोग्राम) भार का विशाल घंटा भेंट किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ घंटे का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
समिति सदस्य राजेंद्र डिमरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मंदिर के समग्र विकास के लिए BKTC हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर से जुड़े प्राचीन ‘दस्तूर’ (परंपरागत हक-हकूक) को पुनः बहाल किए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
समारोह में भाजपा जिला महामंत्री अरुण मैठाणी, किमोली मंदिर समिति के अध्यक्ष दलबीर सिंह रावत, उपाध्यक्ष कीरत सिंह रावत, कुलदीप रावत, स्थानीय ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक रावत द्वारा किया गया।

More Stories
जल से विषैले प्लास्टिक प्रदूषकों को तेज़ी से हटाने के लिए आईआईटी रुड़की ने नैनो-सक्षम सफलता की विकसित
सेखी बगारने लिए मानक से अधिक शस्त्र रखने वालों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, 827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ; खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, जीत की दी बधाईयां