16 January 2026

नंदा देवी राजजात तैयारियों में को लेकर डीएम–एसपी ने चांदपुर गढ़ी में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

गोपेश्वर। चमोली जनपद में आगामी अगस्त–सितंबर माह में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल चांदपुर गढ़ी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी ने राजजात यात्रा से जुड़े इस संवेदनशील स्थल के परिसर, आसपास के क्षेत्रों तथा आवागमन मार्गों का बारीकी से जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा के साथ-साथ राजजात यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान कर्णप्रयाग–आदिबद्री मार्ग पर यात्रा के समय संभावित भीड़ एवं यातायात नियंत्रण को लेकर विशेष चर्चा की गई। संकरी सड़क के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पार्किंग स्थलों के चिन्हांकन पर जोर दिया गया। इस संबंध में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के साथ मौके पर ही आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि प्रशासन अभी से सभी पहलुओं पर गंभीरता से कार्य कर रहा है तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि राजजात यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।