टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के पश्चात् विकासखण्ड भिलंगना के डांगी नैलचामी ग्राम मल्ड पहुंचकर नील चामेश्वर नर्सरी का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता की महिलाओं से मिलकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं का इस तरह की परियोजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाकर सशक्त होना है।
कृषि पर आधारित इस मार्डन नर्सरी को ग्रामोत्थान रीप परियोजना द्वारा सीएलएफ संगम स्वायत सहकारिता के अन्तर्गत आकाश स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस मार्डन नर्सरी में रीप द्वारा 06 लाख की सहयोग धनराशि, 03 लाख के बैंक ऋण तथा 01 लाख स्वयं सहायता समूह द्वारा निवेश किया गया है।
ग्राम प्रधान मल्ड राकेश भट्ट ने बताया कि आकाश स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 10 से 12 महिलाएं इस नील चामेश्वर नर्सरी में काम कर रही हैं। नर्सरी में फूलों के लगभग 20 से 30 प्रजाति के इंडोर व आउटडोर पौधे हैं। इसके साथ ही सब्जी एवं फल के पौधे भी है। इस मौके पर एसडीएम घनसाली अलकेश नौडियाल, बीडीओ भिलंगना सहित रीप परियोजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
औली में व्यवस्थाओं की जांच को लेकर कड़ाके की ठंड में आंदोलन तेज
चारधाम यात्रा 2026 : तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, मंदिर परिसरों में मोबाइल और कैमरे पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान