17 January 2026

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी की दस्तक

गोपेश्वर (चमोली)। आखिरकार एक लंबे अर्से के बाद मौसम ने रंग बदल दिया है। इसके चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात ने दस्तक दे दी है। दरअसल बरसात के बाद लोग बर्फवारी और बारिश तरसने लगे थे। शनिवार को मौसम ने करवट बदली तो बदरीनाथ समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों की पहाडियों पर हिमपात ने दस्तक दे दी है। इसके चलते नीती घाटी वाले क्षेत्रों में ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। अभी तक बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रूपकुंड आदि पहाड़ियों पर हल्की बर्फवारी की सूचना है। मौसम के बदले मिजाज के चलते माना जा रहा है कि निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फवारी का दौर चलेगा। बारिश न होने के कारण फसलों पर ग्रहण सा लग गया है। हालांकि अन्य फसलों के लिए अब बारिश कोई मुफीद तो साबित नहीं होगी किंतु सरसौं की फसल के लिए बारिश को मुफीद माना जा रहा है। इससे लोगों को सर्द हवाओं से छुटकारा मिलेगा। वैसे भी अक्टूबर माह से वर्षा न होने से तीन माह से लोग बारिश और बर्फवारी का इंतजार कर रहे हैं। अब मौसम के बदले मिजाज के बीच भविष्य को लेकर अच्छे संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं।