17 January 2026

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित को भेजा जेल

गोपेश्वर (चमोली)। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को दस घंटे के भीतर धर दबोच लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को कोतवाली गैरसैण में एक तहरीर दी गई। इस तहरीर में आरोप लगाया गया कि मथकोट गांव के गौरव सिंह द्वारा उनकी नाबालिग बेटी के साथ गलत कृत्य कर गर्भवती कर दिया गया। इस आधार पर कोतवाली गैरसैण पुलिस द्वारा आरोपी के विरूध पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला उप निरीक्षक सरोज नौटियाल को विवचेना सौंपी गई।

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने महिला एवं नाबालिग से संबंधित संवेदनशील मामले को देखते हुए आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस तरह के आदेशों के क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक मनोज सिरोला ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बताया कि पुलिस द्वारा महिला व नाबालिगों से संबंधित अपराधों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति के अपनाने के चलते ही इस तरह के मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed