गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में निकलेगा। इस अवसर पर टिहरी राज नरेश मनुजेंद्र शाह कपाट खुलने के मुहूर्त की घोषणा करेंगे। बताते चलें कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त नरेंद्रनगर राजमहल से तय किया जाता है। ज्योतिष गणना के बाद टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करेंगे। सदियों से चली आ रही इस परंपरा का निवर्हन मौजूदा दौर में भी टिहरी नरेश करते आ रहे हैं। बोलांदा बदरी के रूप में टिहरी नरेश द्वारा घोषित तिथि और समय ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते आए हैं। हर साल बसंत पंचमी के दिन ही बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा की जाती है। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा महाशिव रात्रि पर्व पर ऊखीमठ में की जाएगी। गंगोत्री तथा यमुनोत्री के कपाट हर साल अक्षय तृतीया को खुलने की परंपरा है।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने को लेकर बसंत पंचमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कपाट खुलने की घोषणा होते ही उत्तराखंड के चारधाम यात्रा का रोड़ मैप भी सरकारी स्तर से तैयार होने लगेगा।

More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत