24 January 2026

फुटबॉल में विजेता बनी बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की टीम

गोपेश्वर (चमोली)। सांसद चैंपियनशिप ट्राफी के फुटबॉल में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का बेहतर मंच मिल रहा है। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित सांसद चैपियनशिप ट्राफी के फुटबॉल में बदरीनाथ विधान सभा की बालिकाओं की टीम अब्बल स्थान पर रही।

सांसद चौम्पियन ट्रॉफी के पांचवें दिन की प्रतियोगिताओं के अंडर-14 बालिका वर्ग की फुटबॉल स्पर्धा में बदरीनाथ विधानसभा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर-14 बालिका एकल वर्ग में बागेश्वर की ऊषा विजेता रहीं, जबकि बैडमिंटन अंडर-14 बालिका डबल्स में बागेश्वर की ही तनुजा एवं गुड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना देखने को मिला। 

प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर डीएम गौरव कुमार ने कहा कि सांसद चौम्पियन ट्रॉफी जैसे आयोजन ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बागेश्वर एवं कपकोट विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल भावना के साथ आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।

इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदर्श पंत समेत संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।