23 January 2026

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी शुरू

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने  करवट ली है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से हल्की से मध्यम बूंदाबांदी जारी है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के उच्च हिमालयी जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है, खासकर 2300-2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में। देहरादून के पर्वतीय इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट है। साथ ही, कुछ मैदानी और निचले इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40-50 किमी/घंटा (कुछ जगहों पर इससे अधिक) की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से यह बदलाव आया है। यह सिस्टम 23 जनवरी से प्रभावी है और 28 जनवरी तक मौसम इसी तरह असामान्य बना रह सकता है। उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, जबकि ओलावृष्टि और तेज हवाओं से फसलों, बागवानी और यात्रा को नुकसान पहुंचने का खतरा है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा टालने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की है। ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

You may have missed