24 January 2026

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी: सफेद चादर में लिपटे बद्रीनाथ और औली

चमोली।  उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में देर रात हुई जबरदस्त बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह ठहर सा गया है। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीति घाटी और माणा घाटी सहित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भारी हिमपात हुआ है, जिससे चारों ओर बर्फ की मोटी सफेद चादर बिछ गई है।

बर्फबारी का आलम यह है कि बद्रीनाथ धाम में 3 से 4 फीट, हेमकुंड साहिब में करीब 5 फीट और औली में 2 से 2.5 फीट तक बर्फ जम चुकी है।

प्रमुख मार्ग और बाजार प्रभावित

सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में ही नहीं, बल्कि जोशीमठ मुख्य बाजार में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जहां एक से डेढ़ फीट तक बर्फ की परत जम गई है। भारी हिमपात के चलते जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है—

जोशीमठ–औली मोटर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ धाम तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

गांवों में कड़ाके की ठंड

बर्फबारी का असर चमोली जिले के अन्य क्षेत्रों में भी साफ़ नजर आ रहा है। नंदानगर (घाट), थराली, गैरसैण, पोखरी और दशोली विकासखंड के दर्जनों गांव बर्फ से ढक गए हैं। लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां एक ओर बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर खुशी ला दी है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों के लिए बंद रास्ते और ठंड रोज़मर्रा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। प्रशासन द्वारा मार्ग खोलने और हालात पर नजर बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।