देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी, जूते और अन्य सामग्री की खरीद से जुड़े करोड़ों के घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट जनरल) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 से संबंधित है, जहां आरोप है कि लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की वर्दी एवं संबंधित सामग्री को 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जिससे विभाग को करीब 2 करोड़ रुपये का घपला हुआ। टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी, नियमों का उल्लंघन और अफसरों-ठेकेदारों के गठजोड़ के आरोप लगे हैं।
महानिदेशक होमगार्ड की रिपोर्ट और सिफारिश पर CM धामी ने यह फैसला लिया और संयुक्त जांच समिति (JIC) गठित करने के निर्देश दिए हैं। जांच पूरी होने तक वर्दी खरीद पर रोक लगा दी गई है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में कोई भी स्तर का अधिकारी बचेगा नहीं—कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”

More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत