ज्योतिर्मठ। चमोली जनपद के द्रोणागिरी क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्रीनगर बीटेक कॉलेज के एक छात्र की जान चली गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सुरई थोटा से वापसी के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK12 H 0219 अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में बाइक चालक मोहित सती (20 वर्ष), पुत्र सत्य प्रसाद सती, निवासी नेहरू ग्राम (देहरादून) के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे उनके सहपाठी लक्ष्य (20 वर्ष), निवासी कोटपुतली (राजस्थान) को सामान्य चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से छात्र समुदाय और परिजनों में शोक की लहर है।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत