ज्योतिर्मठ । बीते शुक्रवार को चमोली के पहाड़ों में हुए भारी हिमपात ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली की रंगत बदल दी है, जिससे यहाँ पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद मखमली चादर जहाँ सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, वहीं स्थानीय कारोबारियों दिनेश भट्ट और महेंद्र भुजवाण सहित स्थानीय निवासी जयदीप ने हर्ष जताते हुए कहा कि इस बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय को नई संजीवनी मिली है और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। रविवार को पर्यटकों का उत्साह चरम पर रहा, जिसका प्रमाण देते हुए चेयरकार प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि महज 2 दिन में 2800 से अधिक सैलानियों ने चेयर कार का आनंद लिया, जिससे पर्यटन विभाग को रिकॉर्ड आमदनी प्राप्त हुई है। दिल्ली, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों से पहुँचे पर्यटकों का कहना है कि औली का प्राकृतिक सौंदर्य किसी विदेशी पर्यटन स्थल से कम नहीं है और हर किसी को यहाँ के विहंगम दृश्यों का लुत्फ उठाना चाहिए।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत