जम्मू-कश्मीर: बीते कई दिनों से कश्मीर में नागरिकों और सैनिकों की हत्याएं कर रहे आतंकियों को सेना ने करारा जवाब दिया है। आज सेना ने राजौरी के जंगलों में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं लगातार अब भी सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है।
बता दें कि, राजौरी-पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक 9 सैनिक शहीद हो गए हैं। इसके बाद 16 अक्टूबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोकल कमांडर्स से मुलाकात की थी और आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशंस के बारे में जानकारी ली थी।एलओसी पर आतंकियों ने घुसपैठ के लगातार कई प्रयास किए हैं, लेकिन भारतीय सेना और सिक्योरिटी एजेंसियों ने ऐसी तमाम कोशिशों को लगातार फेल किए हैं। सेना के 16 कॉर्प्स के जवान फिलहाल 3 से 4 आंतंकियों से मोर्चा ले रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड के लिए गर्व का पल, CO अंकुश मिश्रा चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप
देश के लिए बुरी खबर, तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे के एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, हादसे की वजह का खुलासा होने की बड़ी उम्मीद भी टूटी
पंचतत्व में विलीन हुए हिंदुस्तान के सपूत सीडीएस बिपिन रावत, 17 तोपों से दी गई सलामी