देहरादून : नाबालिग को बहला-फुसला के भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने नाबालिग को तीन माह तक अलग-अलग ठिकानों में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला प्रदेश की राजधानी देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र का है। कोतवाल नरेश राठौड़ ने बताया कि गत 28 अक्टूबर को पीड़िता के पिता की ओर से तहरीर दी गई थी।
जिसमें बताया गया कि उनकी 16 साल की बेटी को पिरान कलियर, हरिद्वार निवासी शमशुद्दीन उर्फ छोटू भगा ले गया है । जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फिर आरोपी की तलाश शुरू हुई, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद रहने के कारण ढूंढ–खोज में काफी दिक्कत पेश आ रही थी। पुलिस ने तमाम मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया।
जिसके बाद यह मालूम हुआ कि नाबालिग लड़की को भगाने वाला लुधियाना में है। जहां से गिरफ्तार कर युवती को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक बेहद शातिर था और वह लगातार ठिकाने बदलता रहा।
तीन माह में उसने युवती को अलग-अलग ठिकानों में रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण के अलावा दुष्कर्म व पोक्सो की धारा भी जोड़ी है।
The post उत्तराखंड : नाबालिग का अपहरण, तीन महीने तक अलग-अलग शहरों करता रहा रेप appeared first on पहाड़ समाचार.
More Stories
उत्तरकाशी के ओडगांव में अनियमितताओं की खबरों का मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
भाजपा नेता धर्मवीर सिंह गुसाईं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के सदस्य
ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने हेतु ग्राम्य विकास विभाग की अनूठी पहल, ‘गुल्लक’ कार्यक्रम का किया आयोजन