टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल टिहरी–चम्बा क्षेत्र में सघन प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न अभियोगों में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एचएसआरपी नंबर प्लेट के अभाव तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन संचालन जैसे मामलों में कुल 39 वाहनों के चालान किए गए तथा 04 वाहनों को सीज/बंद किया गया। इसके अतिरिक्त एक वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द किया गया।
अभियान में पुलिस विभाग की ओर से उप निरीक्षक रवि कुमार तथा परिवहन विभाग की ओर से प्रभारी इंटरसेप्टर नरेंद्र मिया अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा सुरक्षित एवं संयमित गति से वाहन चलाकर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

More Stories
बड़ा हादसा : सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तीन घरों में आग लगने से पांच लोगों की मौत
भैरव बटालियन, ब्रह्मोस मिसाइल, रोबोट डॉग्स…दुनिया ने देखी भारत की ताकत
पोखरी पुलिस ने किया अपराधी गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी जेल भेजे