4 August 2025

मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “सशक्त बहन उत्सव” का किया उद्घाटन, विकासखंड लक्सर के बेबी स्वयं सहायत समूह की करिश्मा से किया संवाद

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “सशक्त बहन उत्सव” का हुआ उद्घाटन
  • जनपद के विकासखंड लक्सर के बेबी स्वयं सहायत समूह की करिश्मा से सीएम धामी ने किया संवाद
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद एक यादगार पल – करिश्मा

हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “सशक्त बहन उत्सव” का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राज्य के सभी 95 ब्लॉक्स और 13 जिलों को वर्चुअली जोड़ा गया। हरिद्वार जिले से मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे, परियोजना निदेशक एवं जिला मिशन प्रबंधक (एनआरएलएम) के.एन. तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक (डीआरडीए) नलिनीत घिल्डियाल (नोडल अधिकारी, सशक्त बहन उत्सव), जिला थीमैटिक विशेषज्ञ (एनआरएलएम) सूरज कुमार, तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी (ग्रामोत्थान) सहित हरिद्वार ब्लॉक की 75 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने विकासखंड लक्सर के बेबी स्वयं सहायता समूह की करिश्मा से किया संवाद

लक्सर ब्लॉक की एनआरएलएम समूह सदस्या करिश्मा ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि उन्होंने 15 दिन के कावड़ मेले में एक स्टॉल लगाकर कांवड़ निर्माण सहित अन्य उत्पादों के जरिए 7 लाख रुपये की बिक्री की, जिससे 3 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। मुख्यमंत्री जी ने तालियों बजाकर उत्साह वर्धन करते हुए बधाई देते हुए समूह की महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सीएम से बात कर, करिश्मा हुई प्रसन्न

बेबी स्वयं सहायता समूह की करिश्मा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से दो तरफा संवाद करने पर करिश्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से सीधे वार्ता करने पर गर्व की अनुभूति होने के साथ ही उनके उत्पादों को सराहना मिली है, जिससे समूह की महिलाओं के मनोबल बढ़ेगा और समूह की सभी महिलाएं पूरे उत्साह व उमंग के साथ निरंतर आगे बढ़ने की दिशा में कार्य करती रहेंगी।

करिश्मा ,CLF- आदर्श क्लस्टर है, जिसे एनआरएलएम/ग्रामोत्थान और आरबीआई की टीम द्वारा बिक्री बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आने वाले मेलों में और अधिक उत्पादों की बिक्री हो सके

यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग को सुगम बनाने के लिए आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने सभी मुख्य विकास अधिकारी/ जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समूहों की आर्थिक स्वावलंबन योजनाओं को तेजी से लागू करें।