अल्मोड़ा। आज सुबह एक आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा मजखाली रानीखेत के पास हुआ। पुलिस के अनुसार सुबह 9:30 बजे लगभग रानीखेत पुलिस को सूचना मिली की मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत पुलिस बल के साथ मौके पर गए। वह घटना स्थल बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर पहुँचे। यहां पर ऑल्टो कार संख्या- UK-01 C- 3818 सड़क से नीचे लगभग 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। जिसे चालक कैलाश सिंह (56) पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बर खोला, मजखाली रानीखेत चला रहा था। वाहन चालक वाहन को बैक कर रहा था। इस समय संतुलन बिगड़ जाने से वाहन खाई में गिर गया था। जिसमें चालक कैलाश सिंह घायल हो गए। जिन्हें खाई से निकाल कर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। चिकित्सालय में डाक्टरों द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डस स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम” का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
जिला कांग्रेस ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर उनके दिए गए योगदान को किया याद
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगाया गया कैंप