8 August 2025

उत्तरकाशी : धराली में 02 IAS व 02 IPS ने संभाली कमान, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी, 260 यात्रियों का एयरलिफ्ट

धराली/उत्तरकाशी : धराली में दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों ने संभाली कमान। ग्राउंड जीरो में उतरकर सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से सर्च एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावित परिवारों को धराली एवं हर्षिल में सामुदायिक रसोई में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हर्षिल, झाला, गंगोत्री में रुके यात्रियों को हैली के माध्यम से मातली भेजा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आज 260 से अधिक यात्रियों को हर्षिल से मातली भेजा गया है। बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारू करने के अतिरिक्त प्रयास किए गए। अब तक हर्षिल स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास की पेयजल लाइनों को दुरुस्त कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। बिजली की क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त कर बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कछोरा जल विद्युत परियोजना आज शाम तक सुचारू होने की उम्मीद है। इस परियोजना के शुरू होने से आज धराली मुखबा, हर्षिल में बिजली बहाल हो जाएगी।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि यात्रियों को हर्षिल से हैली के माध्यम से आज मातली (उत्तरकाशी) और देहरादून भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त अवसरंचनाओं सड़क, बिजली, पानी बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिलाधिकारी ने किसानों और बागवानों के क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि रसद सामाग्री मुखबा पहुंच चुकी है जिसे श्रमिकों के माध्यम से धराली पहुंचाकर प्रभावित परिवारों को वितरित किया जा रहा है। क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था आज सुचारू कर दी गई है। इस दौरान एसपी सरिता डोबाल, आईएएस गौरव कुमार, आईपीएस अमित श्रीवास्तव, अपर्ण यदुवंशी एसडीएम शालनी नेगी, सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed