8 September 2024

उत्तरकाशी : जिले के 544 पोलिंग बूथ पर वोट देंगे 02 लाख 43 हजार 62 मतदाता – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि जिले में लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हैं और चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सभी व्यवस्थाओं को सक्रिय कर दिया गया है। जिले में कुल 544 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। अभी तक जिले में 243062 मतदाता पंजीकृत हैं। चुनाव संपादन के लिए जिले में जोन 13 एवं 121 सेक्टर बनाए गए हैं।
लोक सभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए इस बार स्वीप कार्यक्रम के तहत इस बार गॉव-गॉव जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।  उन्होने बताया कि जिले में अब तक कुल 124876 पुरूष एवं 118184 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के 6379 युवा मतदाता, 85 वर्ष के अधिक आयु के 1303 मतदाता और दिव्यांग श्रेणी में 3732 मतदाता और सर्विस वोटर के रूप में 3373 मतदाता पंजीकृत हैं। जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11 मतदाता हैं। जिले में वर्ष 2019 की तुलना में इस बार 7.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की पूरी सरकारी मशीनरी चुनाव को लेकर चाक-चौबंद और तत्पर है। चुनाव से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को सक्रिय कर दिया गया है। जिले में एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी आदि के रूप में 46 सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं।  उन्होंने बताया कि जिले में पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 11 दूरस्थ मतदान केन्द्र पी-3 श्रेणी में रखे गए हैं, इन केन्द्रों के लिए तीन दिन पहले पालिंग पार्टियां रख कर दी जाएंगी जबकि पी-2 श्रेणी में 167 और पी-1 श्रेणी में 366 पोलिंग स्टेशन शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा ककि निर्वाचन के दौरान मीडिया तक नियमित रूप से सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से निर्वाचन को सुव्यवस्थित संपादित करने में सहयोेग देने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भ्रामक सूचनाओं के प्रसार रोकने और सही जानकारियों को प्रचारित-प्रसारित करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन भी मौजूद रहे।




You may have missed