कोटद्वार : बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्व० राजेश भारद्वाज जी की स्मृति में अंतरविद्यालयी छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों में क्रमशः मण्डी समिति अध्यक्ष कोटद्वार सुमन कोटनाला, माननीय अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कोटद्वार अजय पंत, विशिष्ट अतिथियों अंजू द्विवेदी असिस्टेंट कमांडर (सेवानिवृत्त) सी०आर०पी०एफ , सागर बडोला ग्राम प्रधान मोटाढ़ाक , कमलेश कोटनाला, सुनील घिल्डियाल( वरिष्ठ अधिवक्ता) एवं जितेंद्र रावत, बलूनी क्लासेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज, विद्यालय की प्रधानाचार्या जूही नेगी एवं इवेंजल मस्सी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया तथा सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कोटद्वार के 22 विद्यालयों की टीमें शामिल हुई । आज प्रथम मुकाबला टी०सी०जी बनाम बीoपीoएस-1 के मध्य हुआ जिसमें बीoपीoएस-1 विजयी रही। इसी क्रम में अगला मुकाबला ब्राइट कैरियर बनाम डेफोडिल पब्लिक स्कूल का रहा जिसमे डेफोडिल पब्लिक स्कूल विजयी रही।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप