23 January 2026

दिव्यांग खिलाड़ी को पीटने वाले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 06 युवकों पर मुकदमा, हुई गिरफ्तारी

पौड़ी : पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित कई युवाओं पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की है। इन सभी पर राजस्थान और हरियाणा से ट्रेनिंग लेने पौड़ी आए एक दिव्यांग पैरा एथलीट सहित सात खिलाड़ियों और एक कोच के साथ मारपीट करने आरोप लगाया गया है। दो दिन पहले रांसी स्टेडियम पौड़ी में ट्रेनिंग लेने आए खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल पैरा एथलीट विकास यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम वो नए बस अड्डे के पास खड़े थे। इस बीच कुछ लोग आकर उनसे जबरदस्ती बहस करते हुए मारपीट करने लगे। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन युवक नहीं माने और बत्तमीजी करते हुए गाली-गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने मारपीट करने वाले 6 युवकों ऋतिक असवाल, आयुष गुसाईं, अभिषेक रावत, आषीश थपलियाल, आदित्य और मयंक नेगी को धारा 126, 135, 170 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच है। जिनपर कार्यवाही की गई है।

You may have missed