24 December 2025

बदरीनाथ में अंतर्राजीय टप्पेबाज पुष्प गैंग के 08 सदस्य गिरफ्तार

श्री बद्रीनाथ धाम : बद्रीनाथ धाम में पुलिस की मुस्तैदी से यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी करने वाले कुख्यात अंतर्राजीय पुष्पा गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टप्पेबाज गैंग से पुलिस ने 2 लाख 55 हजार रूपये की नगदी बरामद की है। चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो की धाम में सक्रिय होने की संभावना रहती है। जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में पुलिस को धाम टप्पेबाजी करने वाले गैंग के होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना पुलिस ने सादे कपड़ों में आम यात्री बनकर व सर्विलांस की मदद से शातिर अंतर्राजीय पुष्पा गैंग के 8 सदस्यों को पड़ा पंचायत पार्किंग आस्था पथ रोड़ बद्रीनाथ से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये एसपी चमोली ने टीम को 5 हजार का नगद पारितोषिक दिये जाने की घोषणा की है।

You may have missed