रामनगर/देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च तक चलेंगी। बता दें कि शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की बैठक हुई। सभापति एसबी जोशी ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल व 1,196 मिश्रित कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के शामिल होंगे। 21 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं सुबह दस से एक बजे तक कराई जाएंगी।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी