कोटद्वार। नवयुग सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, पदमपुर मोटाढांग कोटद्वार का 21वां वार्षिकोत्सव रैबार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रितु भूषण खंडूरी, उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कोटद्वार व विशिष्ट अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने माल्यार्पण किया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव रैबार का मुख्य आकर्षण का केन्द्र उत्तराखण्ड के वीर सपूतों पर आधारित “गढ़ों के मह” नाट्य प्रस्तुति रही। गढ़ो के मह नाट्य प्रस्तुति में वीर भड़ तीलू रौतेली, दरबान सिंह, लोदी रिखोला, पेंध्या दादा, कफ्फू बौहान, माधो सिंह भण्डारी, जीतू बगड्याल के किरदारों को छात्र-छात्राओं द्वारा जीवन्त किया गया। “गढ़ों के भड़ नाट्य प्रस्तुति उत्तराखण्ड के संस्कृति एवं कला क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉ राकेश भट्ट दून विश्वविद्यालय के निर्देशन में किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने उत्तराखण्ड वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें अपने पीर भड़ों की वीरता कुर्बानियों को सदैव याद रखना चाहिए तथा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। इसके साथ ही गढ़वाली, कुमाऊँनी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, असामी, गैरटर्न गीती, योगा व रोमांचकारी खेल प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं ने शानदार नृत्य से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर अर्पिता नेगी ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट में विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल-कूद के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रितु भूषण खण्डूरी उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्षा एवं विधायक कोटद्वार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे लड़के-लड़कियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए सभी को समान महत्व दिया जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। जिसमें विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों को भी अधिक जागरूक होने की जरूरत है ताकि शिक्षक व अभिभावक के आपसी सहयोग से बच्चों को अच्छी शिक्षा व समाज में अचम कार्य करने की प्रेरणा मिले ।अभिभावकों को मात्र स्कूल व शिक्षकों पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए अपितु स्वयं का दायित्व भी निवर्हन करना चाहिए। अभिभावको को अपने बच्चों के प्रति पढ़ाई के दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्हें स्वतंत्ररूप से गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक व खेल गत्तिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाधार्या नीलम नेगी व विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने उपस्थित सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा इस तरह के कार्यक्रमों हेतु प्रयासरत रहने तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित जनों को आगामी नववर्ष व आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी।
More Stories
समाज में बदलाव के साथ महिलाओं को सशक्त बनाते नए कानून
कांग्रेस ने जारी की नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका प्रत्याशियों की सूचि, इन्हें मिला टिकिट ……..
डीएम संदीप तिवारी ने बीआरओ की सड़क परियोजनाओं में लंबित प्रकरणों को लेकर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निराकरण करने के दिए निर्देश