जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में आज को 51 वे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ । प्राचार्या प्रो. लवनी आर राजवंशी की अध्यक्षता और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी देखरेख में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।महाविद्यालय प्रांगण में मे पहले दिन हुई खेल प्रतियोगिता मे गोला फेक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से दुष्यंत, मोहित बिष्ट, नवनीत रावत ने व छात्रा वर्ग में राधिका, कविता एवं वंदना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पर रहे! 200मी0 छात्र वर्ग मे प्रफुल्ल, नवनीत रावत, हिमांशु व 800 मीo छात्रा वर्ग में शीतल, कविता, कुमकुम प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहेl भाला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से भास्कर देवरानी हिमांशु डबराल मोहित बिष्ट ने व छात्रा वर्ग से कविता, वंदना कुमकुम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कियाl
कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश ध्यानी के द्वारा किया गयाl प्रतियोगिता को संपन्न करने में प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. संजय मदान, डॉ. डीसी बेबनी, डॉ. कमल कुमार, डॉ. डीसी मिश्रा, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. आरके सिंह, डॉ. मनोज कुमार परमार, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. विनीता, डॉ. शुभम काला, डॉ. अजय रावत, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ. गुंजन आर्य, डॉ. पवनीका चंदोला, डॉ नीना शर्मा, डॉ. नेहा शर्मा, आदि प्राध्यापकों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी पोखरियाल, कार्यालय सहायक नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजीव रजवार एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग किया गयाl
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप