गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के तत्वाधान में नौ दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण वर्ग में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 60 शिविरार्थियों ने प्रतिभाग किया। गोपेश्वर स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में 12 शिक्षक तथा 20 शिविर व्यवस्थाक भी मौजूद रहे। इस दौरान विभाग प्रचारक मनोज, वर्गाधिकारी शिवराज सिंह, वर्ग पालक राजेंद्र पंत, वर्ग कार्यवाह विक्रम सिंह नेगी, जिला प्रचारक मिथिलेश, वर्ग मुख्य शिक्षक सुरेन्द्र, बौद्धिक प्रमुख दिनेश चंद्र, शारीरिक प्रमुख हिम्मत सिंह, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील जी आदि की ओर से तिथिवार शिविरार्थियों को पंच परिवर्तन के आयाम, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी आदि के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा शिविर में प्रशिक्षार्थियों को संघ की गतिविधि, सामाजिक समरसता, रचनात्मक कार्यों की भी जानकारी दी गई। जिला कार्यवाह विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर संघ के नगर संघ चालक महेंद्र रावत, नगर कार्यवाह अनिल नेगी, वर्ग व्यवस्थापक आयुष चौहान, गुरुवेंद्र नेगी, रंजीत वासुदेव, सूरज, अनूप, शैलेंद्र रावत, दिनेश आदि शामिल रहे।

More Stories
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों के साथ लगाई दौड़, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
पर्यटन विकास को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने कोलिढेक झील का किया निरीक्षण, नौकायन कर लिया विकास कार्यों का जायज़ा
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि