कोटद्वार। लैंसडाउन क्षेत्र के अन्तर्गत रिखणीखाल में एक युवक मजदूरी का काम कर रहा था तभी पहाडी पर बैठे बन्दर ने छ्लांग लगाई जिसमें एक पत्थर नीचे खिसककर मजदूरी कर रहे युवक के सर पर लग गया जिससे मजदूर युवक घायल हो गया। ठेकेदार द्वारा घायल मजदूर को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया । चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मजदूर को हायर सेंटर रेफर कर दिया । हायर सेंटर ले जाते हुए मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर की पहचान अब्बल रावत पुत्र भीम बहादुर रावत, उम्र 37 वर्ष, निवासी नेपाल हाल निवासी रिखणीखाल के रूप में हुई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ।
More Stories
डीएम स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित, निष्क्रिय समितियों को हटाने और ऋण वसूली पर दिए कड़े निर्देश
पौड़ी गढ़वाल की रोशमा देवी बनीं प्रेरणा, खेती से की आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश, “तीलू रौतेली पुरस्कार” से होंगी सम्मानित
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, निदेशक सहित 03 पाये गये अनुपस्थित