कोटद्वार : पौड़ी में चुनाव ड्यूटी के लिए 37 होमगार्ड्स के जवानों को लेकर पौड़ी जा रही जीएमओयू की बस का भदालीखाल के पास पहुंचते ही अचानक ब्रेक फेल हो गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते बस पहाड़ी पर टकरा दी। दुर्घटना में पांच जवानों को चोट आई है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो होमगार्ड के जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। जबकि अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस मामले में दुगड्डा चौकी प्रभारी पीएस नेगी ने बताया कि सोमवार सुबह 37 होमगार्ड्स के जवानों को लेकर जीएमओयू की बस चुनाव ड्यूटी में पौड़ी जा रही थी। सुबह 11 बजे के करीब जैसे ही बस भदालीखाल के पास पहुंची, बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का पिछला हिस्सा पहाड़ी पर टकरा दिया, जिससे बस खाई में जाने से बच गई। दुर्घटना में यूपी होमगार्ड के पांच जवान घायल हो गए। सूचना पर दुगड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल कृष्ण कुमार (55) और रामकुमार (55) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। कृष्ण कुमार के दांये पैर और राम कुमार के सिर पर चोट आई हैं। घायल कृष्ण कुमार ने बताया कि वह यूपी के शाहजहांपुर से चुनाव ड्यूटी के लिए यहां आए हुए हैं। पुलिस ने अन्य जवानों को दूसरे वाहन से पौड़ी के लिए रवाना किया।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज