हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में हरिद्वार पुनर्विकास परियोजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के साथ कुम्भ स्नान पर्वो तथा कांवड़ में श्रद्धालुओं की संख्या, कनखल वाले क्षेत्र, सती कुण्ड, दक्ष मन्दिर, रोड़ी वेलवाला क्षेत्र, हाईवे का किस तरह से बेहतर उपयोग किया जा सकता है, आस्था पथ, म्युजियम की स्थापना, तेज चलने वाले वाहनों के लिये अलग से आउटर रिंग रोड का निर्माण, मंशादेवी पहाड़ी का ट्रीटमेंट, हिलबाईपास की मरम्मत, आस्था वाले केन्द्रों के आसपास जुटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुये उस अनुसार सुविधायें विकसित करना आदि विभिन्न पहलुओं पर हरिद्वार पुनर्विकास परियोजना में चयनित कंसलटेंट फर्म के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, विकास सहित हरिद्वार पुनर्विकास परियोजना के पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
अपणि भाषा, अपणि शान एसजीआरआरयू में गढ़वाली संस्कृति को मिला नया आयाम
नेस्ले इंडिया ने आपदाग्रस्त उत्तरकाशी के लिए भेजी राहत सामग्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से राहत किट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने झंडीचौड़ और कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कहा – स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध करवाएं दवाई, बाहर की दुकानों पर भेजना करें बंद