24 January 2026

उत्तराखंड में यहां हुआ दर्दनाक हादसा : गाड़ी पर पत्थर गिरने से महिला की मौत, दो घायल

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास सोमवार सुबह एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक महिला हरियाणा की रहने वाली थी। घायल पिता और बेटी को प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार देर शाम से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण हाईवे पर कई जगह मलबा आ गया, जिससे आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस के अनुसार, बारिश के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे हाईवे पर यात्रा करना खतरनाक हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेने की अपील की है। हाईवे पर मलबा हटाने का कार्य जारी है।