देहरादून : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एलईसी वाहन से 08 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक संचालन किया जा रहा है। आज नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत वार्ड संख्या 100 में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश की सांसद रेखा वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया। वार्ड संख्या 100 में एलईसी वाहन पंहुचा जिसका स्थानीय जनमानस द्वारा परम्परागत स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा जनमानस को ‘विकसित भारत’ का सकंल्प दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 100 नथुवावाला में नगर निगम देहरादून के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल लगवा कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणाकरी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजना से जनमानस को लभान्वित किया गया। इस अवसर पर 2 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस कैक्शन वितरण के साथ ही नगर निगम की स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए जनमानस से आवेदन प्राप्त किये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज