कोटद्वार : केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, जानकी नगर, कोटद्वार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी शैलेंद्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय उपस्थित रही, उनके साथ विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र जखोल, प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, अध्यक्ष अनित चावला, नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज भाटिया, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटला तथा पूर्व प्रधान सुनीता देवी कार्यक्रम में उपस्थित रही । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे विभाग के पंजीकृत दल मंसार के कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम मे विभाग के कार्यक्रम प्रभारी एनएस नयाल, गोपेश सिंह बिष्ट के साथ राहुल उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप